रक्षाबंधन 2025 के खास मौके पर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने भाई अहान पांडे को सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला संदेश भेजा। उन्होंनेइंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा –“हैप्पी राखी अहान! लव यू @Ahaanpandayy”। यह छोटा सा मैसेज उनके भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दिखाताहै।
अहान पांडे, बिज़नेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस एक्सपर्ट डीन पांडे के बेटे हैं। वो एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या के कज़िन भाई हैं। इससाल अहान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है फिल्म "सायारा" से, जो एक रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा है। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा नजर आईंऔर इसे डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने, जबकि प्रोडक्शन किया यशराज फिल्म्स ने।
फिल्म सायारा को लेकर लोगों में काफी चर्चा है और अहान की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है। वहीं अनन्या पांडे की बात करें, तो वो हाल ही में"केसरी चैप्टर 2" में नजर आई थीं। अब वो अपनी अगली फिल्मों "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" और "चाँद मेरा दिल" में नजर आएंगी।
भले ही दोनों ही स्टार किड्स आज फिल्मों में व्यस्त हों, लेकिन रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर ये प्यारा सा मैसेज यह दिखाता है कि परिवार और रिश्तेहमेशा सबसे पहले होते हैं।