साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB 29 का इंतजार दर्शक लंबे समय सेकर रहे हैं। अब फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, क्योंकि फिल्म की पहली झलक 15 नवंबर 2025 को होने वाले ‘ग्लोब ट्रॉटर इवेंट’ मेंदिखाई जाएगी। इस मेगा इवेंट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
यह खास आयोजन हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में किया जाएगा, जहां देश और विदेश से मीडिया के प्रतिनिधि और फिल्म इंडस्ट्री कीजानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। ‘ग्लोब ट्रॉटर इवेंट’ को भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट्स में से एक माना जा रहा है। फिल्म कीटीम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि “सिर्फ सात दिन में शुरू होगा भारत का सबसे ऐतिहासिक ग्लोबल लॉन्च इवेंट।” वहीं, महेश बाबू ने अपनेएक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा — “15 नवंबर के लिए गिनती शुरू हो चुकी है, मिलते हैं एक ऐतिहासिक पल के साथ।”
फिल्म SSMB 29 की स्टारकास्ट की बात करें तो महेश बाबू इसमें लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा फिल्म में फीमेल लीड के रूप मेंनजर आएंगी। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में विलेन के रूप में एक अहम और शक्तिशाली किरदार निभा रहे हैं। यह कास्टिंग अपने आप मेंएक पैन-इंडिया अपील रखती है और इसे भारतीय सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है।
फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं, जो पहले बाहुबली और आरआरआर जैसी वैश्विक स्तर पर सराही गई फिल्मों से इतिहास रच चुकेहैं। संगीत का जिम्मा उनके पुराने सहयोगी एम.एम. कीरवाणी ने संभाला है। इसे श्री दुर्गा आर्ट्स और द ट्राईलाइट प्रोडक्शन्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहेहैं। फिल्म का डिजिटल प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
राजामौली और महेश बाबू की यह जोड़ी पहली बार साथ आ रही है, और उम्मीद की जा रही है कि SSMB 29 भारतीय सिनेमा की सीमाओं को फिरएक बार पार कर जाएगी। अब फैंस की निगाहें 15 नवंबर पर टिकी हैं, जब ‘ग्लोब ट्रॉटर इवेंट’ में इस ऐतिहासिक फिल्म का पहला अध्याय दुनिया केसामने खुलेगा।
Check Out The Post:-