मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, जिसमे ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी हिट फिल्मे हैं, अब मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगलीफिल्म ‘थामा’ को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ के एक साल पूरे होने पर ‘थामा’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।जिसमें ‘थामा’ के टीजर की रिलीज की तारीख भी घोषणा कर दी है।
मेकर्स की ओर से शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्वतंत्रता दिवस विशेष। नंबर 1 हिंदी फिल्म ‘स्त्री 2’ आज 1 साल की हो गई है। इसजश्न के लिए दिनेश विजन ‘थामा’ के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं।
मेकर्स की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वॉइस ओवर है। इसमें वो पूछते हैं कौन है सबसे शक्तिशाली। इसके बाद वोस्त्री, भेड़िया और मुंज्या का जिक्र करते हैं। अंत में वो कहते हैं कि इनके अलावा एक और भी है सबसे खतरनाक सबसे शक्तिशाली, जिसे अब लोगसिर्फ एक ही नाम से जानेंगे- थामा। इसके बाद वीडियो में लिखकर आता है कि 19 अगस्त को ‘थामा’ की दुनिया का पता चलेगा। जिससे ऐसीउम्मीद लगाई जा रही है कि 19 अगस्त को ‘थामा’ का टीजर सामने आ सकता है।
‘थामा’ की दुनिया मंगलवार 19 अगस्त को आपको उस सर्वशक्तिशाली विलेन की पहली झलक दिखाएगी जो डर को नई परिभाषा देगा। यह फिल्मइस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। तैयार हो जाइए यह अध्याय एक प्रेम कहानी है, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। ये कहींज्यादा जंगली और घातक है।”
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीनसिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसमें हॉरर और कॉमेडी कातड़का देखने को मिलेगा। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।
Check Out The Post:-