कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बिधनू में रविवार रात घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की कार रामगंगा नहर में गिर गई। घटना के वक्त कार में छह लोग सवार थे, जिनमें पिता-पुत्र समेत अन्य लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब घाटमपुर के भीतरगांव के रहने वाले राजू सविता अपने रिश्तेदारों के साथ तिलक समारोह के बाद वापस लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार बिधनू के पास लोहे के शटर पुल मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
कार के गिरने के बाद पीछे से आ रहे रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी और नहर में गिरी कार से घायलों को निकालने का प्रयास किया। राहत की बात यह रही कि नहर का पानी का स्तर कम था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों में वृंदावन बाजपेयी, गुरूदयाल, उनका छह साल का बेटा डुग्गू, प्रेम नारायण, रामकिशोर और संदीप सविता शामिल हैं। घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
इसके बाद, सोमवार सुबह भी बिधनू में एक और दुर्घटना हुई, जब स्नातक छात्रों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा नहर शटर पुल मोड़ के पास हुआ। वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सभी छात्र सुरक्षित बच गए। सचेंडी के बिनौर निवासी विकास ने बताया कि वह और उसके साथी छात्र परीक्षा के लिए भीतरगांव स्थित श्रीनारायण महाविद्यालय जा रहे थे। हादसे के बाद सभी छात्र दूसरी सवारी से अपनी यात्रा पर निकल पड़े।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामले की जानकारी ली और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटनाओं के बाद तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जांच की जा रही है।