कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला कि राहुल तिवारी (24) और राहुल यादव (20) स्टेशन के आउटर एरिया में ट्रेनों के धीमा होने का इंतजार करते थे। जैसे ही ट्रेन धीमी होती, वे खिड़की और दरवाजे के पास बैठे यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देते थे।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी किए गए मोबाइल फोन को वे मजबूरी के चलते बेच देते थे। उन्हें हैरिशगंज पुल के पास पीपल के पेड़ के नीचे चेकिंग के दौरान दबोचा गया। राहुल तिवारी चित्रकूट जिले का रहने वाला है, जबकि राहुल यादव बांदा जिले का निवासी है।
कानपुर सेंट्रल जीआरपी की टीम ने प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह और मार्गदर्शक दुष्यन्त कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की। अब आरोपियों के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनकी गतिविधियों की जांच जारी है।