कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर की एक शराब की दुकान में ‘बंटी-बबली’ स्टाइल चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह जोड़ा सस्ती शराब खरीदकर दुकानदार और कर्मचारियों का ध्यान भटकाता और इसी बीच महंगी शराब चुपके से चुरा लेता था। लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और इनकी करतूत पकड़ ली। पुलिस ने ‘बंटी’ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ‘बबली’ स्कूटी लेकर फरार हो गई।
राघवेंद्र पांडे की ग्लोबल वाइंस शॉप में कुछ दिनों से महंगी शराब गायब हो रही थी। फुटेज में देखा गया कि लड़का (बंटी) दुकान में सस्ती शराब खरीदते हुए मैनेजर से बातें करता और लड़की (बबली) उस दौरान महंगी बोतल उठाकर कमर में छिपा लेती। यह चोरी का सिलसिला लगातार जारी रहा।
सीसीटीवी में चोरी पकड़े जाने के बाद दुकानदार और कर्मचारी सतर्क हो गए। दो दिन बाद जब यह जोड़ा फिर से दुकान में आया, तो बंटी ने हल्की शराब खरीदी और बबली ने फिर महंगी बोतल छुपाई। जैसे ही बबली बाहर जाकर बंटी को बोतल सौंपने स्कूटी पर बैठी, कर्मचारियों ने बंटी को दबोच लिया और दो चोरी की बोतलें बरामद कर लीं।
बंटी को पकड़ते ही बबली मौके से फरार हो गई। थाना पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम नबील (जूही सफेद कॉलोनी) और महिला साथी का नाम श्रेया शर्मा (हेमंत बिहार निवासी) बताया। डीसीपी डीएन चौधरी ने कहा कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार लड़की की तलाश जारी है।