कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में बुधवार रात एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 10 लाख रुपये और बाइक की अतिरिक्त दहेज मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की जान ले ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पिता अनिल कुमार दुबे, जो बौद्ध नगर मछरिया के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में अपनी बेटी अनामिका उर्फ शालिनी की शादी नारायणपुरी निवासी आदित्य तिवारी से करवाई थी। शादी के बाद उनके घर में खुशियां थीं, लेकिन कुछ ही महीनों में ससुराल वालों का रवैया बदल गया। उनके मुताबिक, बेटी को लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर परेशान किया जाने लगा।
परिजनों का आरोप है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इतनी बड़ी रकम और बाइक देने में असमर्थ थे, जिस वजह से उनकी बेटी को अक्सर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। आरोप तो यहां तक है कि बुधवार को ससुरालियों ने अनामिका को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी अस्पताल में सूचना देकर मौके से फरार हो गए।
हनुमंत विहार थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। तहरीर मिलने पर हत्या और दहेज प्रताड़ना के मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पति और अन्य ससुराल वालों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर समाज में दहेज की कुप्रथा और उससे जुड़ी भयावह हकीकत को सामने लाती है।