कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के सरसौल रेलवे स्टेशन स्थित शंकरानंद महाविद्यालय में सोमवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने कॉलेज के दोनों कार्यालयों के ताले तोड़कर करीब एक लाख रुपये नकद समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब मंगलवार से कॉलेज में विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी थीं। चोरी की खबर से कॉलेज प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मच गया।
कॉलेज के अनुज उत्तम ने बताया कि चोर फीस के रखे लगभग एक लाख रुपये, कंप्यूटर, लैपटॉप, सीपीयू और डीवीआर समेत कई जरूरी सामान उठा ले गए। इसके अलावा सात अलमारियों के लॉक तोड़े गए और उनमें रखे दस्तावेज भी बिखरे पड़े मिले। चोरों ने CCTV कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया और करीब दस कैमरे तोड़ डाले ताकि वारदात की रिकॉर्डिंग न हो सके।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन के सचिन उत्तम ने तुरंत महाराजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और कॉलेज के आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि वारदात की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरों ने वारदात की बारीकी से प्लानिंग की थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा।