कानपुर न्यूज डेस्क: रायबरेली के थाना डलमऊ क्षेत्र में फिएस्टा रेस्टोरेंट में चोरी करने वाले कर्मचारी अतुल कुमार और उसके दोस्त प्रदीप को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मुजरे सराय पूरे कोइली के रहने वाले हैं। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट मैनेजर आशीष बिष्ट ने 11 नवंबर को 90 हजार रुपये, लैपटॉप, चार्जर और टैबलेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 45,020 रुपये, लैपटॉप, चार्जर और टैबलेट बरामद हुए।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि अतुल कुमार को रेस्टोरेंट से निकाल दिए जाने के बाद उसने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर यह चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।