कानपुर न्यूज डेस्क: दिल्ली में हुए बम धमाके का असर अब ट्रेनों की सवारियों पर भी नजर आने लगा है। सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली रूट पर जाने वाली ट्रेनों में मंगलवार को यात्रियों की संख्या में करीब 20 से 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग रिकार्ड के अनुसार, शाम छह बजे तक दिल्ली जाने वाले लगभग 1075 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा दिए। यह स्थिति सामान्य दिनों की तुलना में काफी असामान्य बताई जा रही है।
दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेनों — कैफियत एक्सप्रेस, पूर्वा, बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, महानंदा, नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस — में यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों से काफी कम रही। स्टेशन प्रशासन के अनुसार, धमाके के बाद यात्रियों में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से कई लोग अपनी यात्रा टाल रहे हैं।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर हालांकि कोई असर नहीं पड़ा है। इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पहले की तरह ही रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की सख्त निगरानी और जांच के कारण दिल्ली से लौटने वाली ट्रेनों में लोग अपेक्षाकृत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वहीं, रोडवेज बसों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। झकरकटी बस अड्डा के एआरएम पंकज कुमार के मुताबिक, प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी करीब 15 से 20 बसें दिल्ली गईं और उतनी ही वापस लौटीं। यानी ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों ने सड़क मार्ग को ज्यादा सुरक्षित माना।