कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के हैलट अस्पताल में एक चोर ने इलाज के बहाने डॉक्टर के एप्रन में हाथ डालकर मोबाइल चोरी कर लिया। लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी फुटेज की मदद से पुलिस ने चोर को पकड़ लिया।
मामला कुछ ऐसा है कि मोहम्मद फैज़ नाम का चोर मरीज बनकर अस्पताल पहुंचा। उसने दिव्यांग होने का नाटक कर डॉक्टरों से सहानुभूति बटोरी और फिर जूनियर डॉक्टर के एप्रन की पॉकेट से कीमती iPhone चोरी कर लिया। चोर को लगा कि व्यस्त ओपीडी में किसी की नजर नहीं पड़ेगी, लेकिन सीसीटीवी ने उसे पकड़ लिया।
जैसे ही डॉक्टर को चोरी का पता चला, अस्पताल में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस ने तुरंत फुटेज खंगाली, जिसमें फैज़ की पूरी हरकत साफ दिखाई दी। एक फुटेज में वह फोन निकालता और दूसरे में उसे जेब में रखकर निकलते हुए दिखा।
पुलिस ने लगभग 60 मिनट में ही चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में फैज़ ने कबूल किया कि वह अक्सर भेष बदलकर लोगों का भरोसा जीतकर चोरी करता है। अगर सीसीटीवी नहीं होता तो शायद इसे पकड़ना मुश्किल या नामुमकिन हो जाता।