कानपुर न्यूज डेस्क: बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात विवाद के चलते एक भाई ने अपने छोटे भाई पर 315 बोर के तमंचे से गोली चला दी। गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगी, जिससे 25 वर्षीय टोनी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर मौजूद बिठूर पुलिस और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, घटना का कारण पारिवारिक विवाद है। बड़े बेटे शिवम को अपनी मर्जी की शादी करने पर पिता ने परिवार से बाहर कर दिया था, वहीं जमीन के मुआवजे के पैसों को लेकर दोनों भाइयों में तनातनी चल रही थी। पुलिस ने मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
रामचंद्र तिवारी उर्फ सत्तारे के चार बेटे हैं। टोनी खेती और ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। बुधवार को वह काम से लौट रहा था तभी जगदीश पासी के घर के पास उसके बड़े भाई ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर किया और भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार, पिता रामचंद्र को रिंग रोड जमीन अधिग्रहण में 9 लाख रुपए मिले थे, जिसमें टोनी को ही हिस्सा दिया गया। शिवम को यह बात नागवार लगी।
थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि परिवार के स्वजन तहरीर देने के लिए बुलाए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।