कानपुर न्यूज डेस्क: थाना श्रीनगर के पवा गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल शिवमहंत मौर्य घायल हो गए। उनके सिर पर पत्थर लगने से उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। घायल कांस्टेबल ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना की शुरुआत पवा गांव के निवासी सरजू अहिरवार और ऊदल के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद से हुई। आरोप है कि ऊदल, उसके बेटे देवेंद्र और बेटियां कविता व संगीता ने सरजू पर हमला किया। जब सरजू की पत्नी रामदेवी बचाने पहुंचीं, तो उन्हें भी पीटा गया। दंपती जब थाने शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तब रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी दी।
घबराए सरजू ने तुरंत यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस की पीआरवी टीम गांव पहुंची, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। ईंट-पत्थरों से किए गए हमले में हेड कांस्टेबल घायल हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता-पुत्र और दो बेटियों समेत चारों आरोपियों के खिलाफ हमला, सरकारी काम में बाधा और अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही, पीड़ित सरजू अहिरवार ने भी ऊदल, देवेंद्र और उनकी बेटियों के खिलाफ मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश जारी है।