कानपुर न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। कर्नलगंज इलाके में नवविवाहिता रेशम को दहेज के लिए उसके ससुरालियों ने कमरे में बंद कर कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप ने महिला को डंस लिया, जबकि ससुराल के लोग पास खड़े होकर हंसते रहे। फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रेशम का 19 मार्च 2021 को शहनवाज से निकाह हुआ था। शादी के कुछ ही महीनों बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग शुरू कर दी। पहले डेढ़ लाख रुपये मांगे गए, जिन्हें लड़की के पिता ने देने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद मांग बढ़कर 5 लाख रुपये तक पहुंच गई। पैसे न मिलने पर 18 सितंबर की रात रेशम को पुराने कमरे में बंद किया गया और उसमें कोबरा छोड़ दिया गया। पीड़िता ने मोबाइल से अपने मायके को सूचना दी, जिसके बाद उसकी बहन उसे लेकर अस्पताल पहुंची।
डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता की हालत गंभीर है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा कि यह पहला मामला है जिसमें किसी को परेशान करने के लिए सांप से हमला कराया गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।