कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के जूही इलाके में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। दुबई से हाल ही में लौटे राहुल कनौजिया (29) ने प्रेमिका से फोन पर कहासुनी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारवालों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया।
राहुल कई सालों से दुबई के एक होटल में लाउंड्री का काम करता था और 12 जून को ही वह घर लौटा था। उसके पिता राकेश कनौजिया के मुताबिक, राहुल किसी युवती से बात करता था। मंगलवार को शाम छह बजे करीब फोन पर दोनों में बहस हो गई थी। इसके बाद राहुल गुस्से में मोबाइल पटककर कमरे में चला गया।
जब देर तक वह बाहर नहीं निकला तो छोटे भाई मोहित ने दरवाजा खोलकर देखा। कमरे में राहुल का शव दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
जूही थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। अभी जांच की जा रही है और युवती से भी पूछताछ की जा सकती है ताकि पूरे मामले की सही तस्वीर सामने आ सके।