कानपुर न्यूज डेस्क: पनकी क्षेत्र के सरायमीता गांव में रविवार को एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर के पास बनी झोपड़ी में जली हुई अवस्था में मिला। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामकुमार के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
रामकुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और घर से थोड़ी दूर मवेशी बांधने की जगह पर बनी झोपड़ी में रहते थे। उनके नाती शिवम ने बताया कि रामकुमार अधिकतर समय उसी झोपड़ी में बिताते थे। रविवार शाम झोपड़ी से धुआं उठता देख शिवम वहां पहुंचा तो झोपड़ी में आग लगी हुई थी।
गांववालों की मदद से सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग बुझाई गई। आग बुझाने के बाद झोपड़ी के कोने में रामकुमार का जला हुआ शव पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजन शोक में डूब गए।
थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में अलाव जलाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।