कानपुर न्यूज डेस्क: पूर्व IPL क्रिकेटर अमित मिश्रा इन दिनों कानूनी पचड़े में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अमित और उनके परिवार वालों ने शादी के बाद दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी। गरिमा का कहना है कि मांग पूरी न होने पर उनकी विदाई भी रोक दी गई थी और बाद में जबरदस्ती ढाई लाख रुपये लेकर विदा किया गया।
गरिमा ने दावा किया कि शादी के बाद उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उनका आरोप है कि अमित मिश्रा दूसरी महिलाओं से संबंध रखते हैं, उनके साथ मारपीट करते थे और उनकी कमाई भी छीन लेते थे। इसी तनाव और उत्पीड़न के चलते वह डिप्रेशन में चली गईं और आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी हैं। मानसिक हालत खराब होने की वजह से उन्हें मॉडलिंग करियर भी छोड़ना पड़ा।
यह केस कानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट (सप्तम) की अदालत में दर्ज कराया गया है। गरिमा ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ-साथ 50 हजार रुपये मासिक भत्ता, गहनों की वापसी और पति के घर में रहने का हक मांगा है। अदालत ने अमित मिश्रा और उनके परिवार को नोटिस जारी कर दिया है और अगली सुनवाई 26 मई को तय की गई है।