कानपुर न्यूज डेस्क: गुजैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को खाने में बासी चावल मिलने पर नाराज ससुर ने अपनी बहू पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद गुजैनी पुलिस ने आरोपी के बेटे की तहरीर पर उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, मर्दनपुर निवासी नंदलाल तिवारी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और नशे के आदी बताए जा रहे हैं। सोमवार रात ड्यूटी से लौटने के बाद उनकी बहू आराधना खाना लेकर आई, जिसमें बासी चावल पाए जाने पर नंदलाल ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया। आराधना भागने में सफल रही, लेकिन उसके ठोढ़ी और जांघ में छर्रे लग गए।
घटना के बाद आरोपी ने अपनी बहू को लगातार जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे आराधना ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बेटे सोमदत्त की शिकायत के आधार पर नंदलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की।
गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना घरेलू हिंसा और अवैध हथियार के उपयोग का गंभीर मामला मानी जा रही है।