कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव से चोरी की बड़ी कोशिश का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात न्यू इंद्रानगर सोसाइटी के पास कुछ चोरों ने 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर चोरी करने की कोशिश की। मेनलाइन की केबल काटकर एक ट्रांसफार्मर को तो उन्होंने पोल से नीचे गिरा भी दिया, लेकिन तभी ग्रामीणों के शोर मचाने पर सारा खेल बिगड़ गया।
ग्रामीणों के अचानक जागने और आवाज लगाने से चोर घबरा गए और वहां से भाग निकले। जल्दबाजी में उन्होंने मौके पर अपनी दो बाइकें और एक मोबाइल फोन तक छोड़ दिया। बुधवार सुबह पोल के पास खेत में मोबाइल पड़ा मिला, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।
गांववालों का कहना है कि उन्होंने करीब चार चोरों को मौके से भागते देखा था। चोरी का ये पूरा प्रयास रात को किया गया था, ताकि किसी को भनक न लगे, लेकिन लोगों की सतर्कता ने बड़ी वारदात को टलने से बचा लिया।
ग्राम प्रधान वीर सिंह ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से बरामद मोबाइल और छोड़ी गई बाइकों के नंबर के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है।