कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर 36 वर्षीय युवक रवि दुबे ने मुंह के कैंसर और लगातार हो रहे असहनीय दर्द से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त घर पर कोई नहीं था, पत्नी अपने छह साल के बेटे सम्राट को स्कूल से लेने गई हुई थी।
जब पत्नी घर लौटी तो उसने पति को पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका पाया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। रवि, दादानगर की एक फैक्ट्री में काम करता था और पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहा था।
परिजनों के अनुसार, रवि का इलाज चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। वह न तो मुंह खोल पा रहा था और न ही दर्द सह पा रहा था। वह बीते तीन दिन से काम पर भी नहीं गया था। बीमारी से हताश होकर उसने ये कदम उठाया।
थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है और युवक ने बीमारी से तंग आकर जान दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।