कानपुर न्यूज डेस्क: गोंडा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें सौतेले पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ लुधियाना में दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे मां के साथ गोंडा भेज दिया गया, लेकिन मां ने घटना को छिपाने की कोशिश की और इलाज की बजाय झाड़-फूंक कराती रही। हालत गंभीर होने पर काकादेव पुरानी बस्ती में रहने वाली मौसी ने बच्ची को कानपुर के एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों की सलाह पर मामला दर्ज कराने की कोशिश हुई, लेकिन चूंकि घटना लुधियाना की थी और आरोपी गोंडा का रहने वाला, पुलिस पहले रिपोर्ट दर्ज करने से बचती रही। इसके बाद मौसी ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मदद मांगी। डीएम के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ और वन स्टॉप सेंटर की मदद से बच्ची का इलाज शुरू हुआ। इस बीच डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता को गंभीर सर्जरी की जरूरत है।
किशोरी की हालत बेहद नाजुक है। असहनीय दर्द में उसकी चीखें अस्पताल का सन्नाटा तोड़ देती हैं और मेडिकल स्टाफ भी भावुक हो जाता है। 28 जून को भर्ती होने के बाद इलाज के दौरान उसकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके चलते उसे एनआईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि अब उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी।
18 जुलाई को काकादेव थाने से यह केस गोंडा के कर्नेलगंज थाने को ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।