कानपुर न्यूज डेस्क: रविवार शाम नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। यह दर्दनाक घटना अफजलपुर गांव के पास हुई, जहाँ महोबा डिपो की बस ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बस में फंस गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दौरान बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार नारायण यादव (18), सोमेंद्र यादव (23) और सतेंद्र यादव (32) सब्जी लेने जा रहे थे, लेकिन हादसे ने तीनों की जिंदगी छीन ली। नारायण और सोमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश में बिधनू थाने जा घुसा, लेकिन पीछा कर रही भीड़ ने थाने के बाहर खड़ी बस पर जमकर तोड़फोड़ की।
हादसे की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। इससे हमीरपुर हाईवे पर लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति को काबू में करने में करीब ढाई घंटे लग गए। मृतकों के परिवारों और गांववालों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक अतीक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। बिधनू पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।