कानपुर न्यूज डेस्क: महाराजपुर के चांदनपुर ड्योढ़ी घाट इलाके में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रंजना देवी के रूप में हुई है, जो अजय गौतम की पत्नी थीं। अजय मजदूरी करते हैं और उनके परिवार में उनकी मां, पिता और तीन भाई भी रहते हैं। बताया गया कि घटना दो मई की है, जब अजय काम पर थे और रंजना ने घर में फांसी लगा ली। परिवार वालों ने तत्काल उसे फंदे से उतारकर रामादेवी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।
रंजना की हालत नाजुक बनी रही और बाद में उसे हैलट अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मूल रूप से रंजना उन्नाव के अटवट गांव की रहने वाली थीं। पति अजय का कहना है कि घर में चल रही पारिवारिक परेशानियों की वजह से रंजना मानसिक रूप से काफी परेशान थी। खासतौर पर बड़े भाई अनिल और उसकी पत्नी रीना के विवाद और दहेज उत्पीड़न केस के चलते 27 अप्रैल को घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हुआ था, जिससे रंजना को काफी सदमा पहुंचा था।
इस मामले में शेखपुर चौकी इंचार्ज अनीश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रंजना के जेठ अनिल का पत्नी से विवाद जरूर है और कोर्ट से बच्चों के भरण-पोषण का नोटिस भी आया था। इसी नोटिस की तामील के लिए अनिल को बुलाया गया था। हालांकि चौकी इंचार्ज ने यह साफ किया कि कुर्की के किसी नोटिस की चस्पी की बात झूठी है और इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।