कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में यौन शोषण का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। जिस आईआईटी स्कॉलर छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगाए थे, अब उसी पर एफआईआर दर्ज हो गई है। एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर रावतपुर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। मोहसिन की पत्नी सुहैला सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि छात्रा उनके घर में जबरन घुसी, गाली-गलौज की और नवजात बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा ने मोहसिन को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी।
वहीं, छात्रा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर थाने में नई शिकायत दी है। उसमें उसने मोहसिन खान, उसकी मां नसीम बानो और पत्नी पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने और शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि मोहसिन ने खुद को कुंवारा बताया था और शादी का वादा कर कई महीनों तक संबंध बनाए। बाद में जब उसकी शादी और बच्चे की जानकारी मिली, तो छात्रा ने दिसंबर 2024 में पहली रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
छात्रा का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी और उसके परिवार ने उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। मोहसिन की मां उसे "बेटी" कहती रही और बहुपत्नी संबंध स्वीकारने को मजबूर किया गया, जो हिंदू कानून के खिलाफ है। अब छात्रा ने पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला यौन शोषण से आगे बढ़कर अब सामाजिक और धार्मिक स्तर पर भी विवाद का कारण बन गया है, जिस पर सभी की नजर बनी हुई है।