कानपुर न्यूज डेस्क: सीसामऊ में रविवार दोपहर को चाभी बनवाने के बहाने अलमारी से गहने चोरी करने वाले दोनों शातिर चोरों को चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के धार जिले के बयड़ीपुरा बाग गांव निवासी सिकंदर सिंह और सतनाम सिंह के रूप में हुई है। उनके पास से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए हैं।
चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि आरोपियों ने आनंदबाग इलाके में कुसुम राठौर के घर से चाभी बनवाने का बहाना बनाकर अलमारी से गहने चोरी किए थे। पहले एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया, और उसकी पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी को फजलगंज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का यह दूसरा मामला है, क्योंकि पहले भी उन्हें चाभी बनवाकर चोरी करने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया था।