कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के रायपुरवा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो मंजिला मकान के निचले हिस्से में रह रहे 49 वर्षीय किशन मोहन शुक्ला का शव पांच से छह दिन तक कमरे में पड़ा रहा और ऊपर रह रहे बड़े भाई को इसकी भनक तक नहीं लगी। शव से बदबू आने पर किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि शव फर्श पर पड़ा है। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और प्रथम दृष्टया मामला पांच से छह दिन पुरानी मौत का लग रहा है। कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है।
परिवार में इस मामले को लेकर विवाद भी सामने आया है। बड़ी बहन ऊषा ने आरोप लगाया कि किशन की मौत की सूचना उन्हें तक नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि भाई अच्युत और भतीजा सोनू ने पांच-छह दिनों तक किशन की कोई सुध नहीं ली। इसके अलावा उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मकान उनकी मां के नाम पर था, जिसे चोरी-छिपे बेच दिया गया है।
वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है कि आखिर इतने दिन तक शव कमरे में पड़ा रहा और घरवालों को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई।