कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बन्नानापुरवा इलाके में एक 23 वर्षीय युवक सचिन ने अपने पिता की डेढ़ महीने पहले मुंह के कैंसर से मौत के बाद गहरे अवसाद में आकर सुसाइड कर लिया। बुधवार रात सचिन ने अपने पिता की फोटो के सामने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की।
पिता की मौत के बाद सचिन लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “मिस यू पापा…” लिखकर पोस्ट कर रहा था। उसके पिता राजकुमार का 20 जुलाई को निधन हुआ था। परिवार में बड़ा भाई सौरभ, छोटा भाई सुजल और माता रीता हैं। घटना की जानकारी बड़े भाई सौरभ को सुबह तब हुई जब वह पहली मंजिल से नीचे आया।
सचिन अपने पिता को कैंसर से पीड़ित और तड़पते हुए देख काफी परेशान था। दोस्त अनुज ने बताया कि पिता की बीमारी के समय सचिन अक्सर दुखी रहता और कई बार पिता की हालत पर अपनी चिंता व्यक्त करता था। पिता के निधन के बाद वह लगातार गुमसुम रहने लगा और किसी से बात नहीं करता था।
रायपुरवा थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि पिता की मौत के बाद सचिन गंभीर अवसाद में था और यही कारण था कि उसने यह कदम उठाया। घटना ने पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर फैला दी है।