कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र में पुलिस को एक महिला का कीमती पर्स मिला है। यह पर्स करबिगवा गांव के पास सड़क पर गश्त के दौरान बरामद हुआ। पर्स में करीब एक लाख रुपए के जेवरात और नकदी मौजूद है। थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि पर्स को थाने में सुरक्षित रखा गया है ताकि इसके मालिक को आसानी से वापस किया जा सके।
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि किसी का यह पर्स खो गया है तो वह नरवल थाने में संपर्क करे। साथ ही पुलिस पर्स के मालिक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है। इसका मकसद पर्स के असली मालिक तक इसे जल्द पहुंचाना है।
इस मामले में पुलिस की सक्रियता सराहनीय है और स्थानीय लोगों को भी अपील की गई है कि वे ऐसे मामले में पुलिस को सहयोग करें। इससे न केवल खोई हुई संपत्ति सुरक्षित रहेगी, बल्कि अपराध की संभावनाएं भी कम होंगी।