कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में बुधवार को मौसम अचानक बदल गया और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन का पारा 26.4 डिग्री पर आ गया, जबकि रात का तापमान 8.7 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
दिन में तेज धूप निकली, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। सर्दी बढ़ने का असर बाजारों में भी दिखा—परेड, नवीन मार्केट, गुमटी और पी रोड जैसे व्यस्त इलाकों में जैकेट, स्वेटर और गर्म कपड़ों की खरीदारी अचानक बढ़ गई। दुकानों पर भीड़ बढ़ने से बाजारों में रौनक लौटती दिखाई दी।
कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। घने कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गोरखपुर–आनंद विहार और आनंद विहार–गोरखपुर एक्सप्रेस को दिसंबर से फरवरी 2026 तक विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आनंद विहार–भागलपुर एक्सप्रेस भी दिसंबर, जनवरी और फरवरी की कई तारीखों में रद्द रहेगी। उधर गुरुवार सुबह कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 84 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है।
ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि शीतलहर से बचाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी रैन बसेरों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी शुल्क न लिया जाए। साथ ही उन्होंने गोशालाओं में ठंड से किसी गोवंश की मृत्यु न होने देने के निर्देश भी दिए।