कानपुर न्यूज डेस्क: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। संस्थान ने लखनऊ के होटल द मरक्योर के साथ एक एमओयू किया है। इस समझौते से छात्रों को बड़े होटलों में काम करने का मौका मिलेगा और उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त होगा।
समझौते के तहत छात्रों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के अवसर, इंडस्ट्रियल विजिट्स और वोकेशनल ट्रेनिंग शामिल हैं। साथ ही होटल इंडस्ट्री के विशेषज्ञ समय-समय पर व्याख्यान देंगे, जिससे छात्रों को उद्योग की गहराई से समझ मिलेगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान होटल द मरक्योर से टैलेंट एंड कल्चर मैनेजर मांपी विश्वास, एग्जीक्यूटिव हाउसकीपर आशीष उनियाल और एग्जीक्यूटिव शेफ रोहित चौहान मौजूद थे। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों के लिए व्यावसायिक अनुभव का नया द्वार खोलेगी और उन्हें राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी।
होटल मैनेजमेंट विभाग के निदेशक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि यह सहयोग छात्रों की रोजगार क्षमता को मजबूत करेगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और फैकल्टी मेंबर भी उपस्थित थे।