कानपुर न्यूज डेस्क: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया और पूजा स्थलों पर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पनकी नहर, अरमापुर नहर और सीटीआई नहर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने एडीएम नगर को आदेश दिया कि इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किए जाएं, जिसमें पुलिस, केस्को, नगर निगम, सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। ये केंद्र तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि मेडिकल कैंप लगाए जाएं और अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध हो। आसपास के अस्पतालों को भी सक्रिय मोड पर रखा जाएगा।
सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम को सभी स्थलों पर अतिरिक्त लाइटिंग और विद्युत बैकअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निगरानी और समन्वय बनाए रखा जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के छठ पूजा स्थलों के लिए भी विशेष इंतजाम होंगे। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि सफाई अभियान चलाएं और पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। यह सुनिश्चित किया गया है कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा दोनों बनी रहें।