कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के घाटमपुर इलाके में सोमवार को रेउना और बीछीपुर गांव के बीच बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। इस टक्कर में 80 वर्षीय वृद्धा रामश्री और मीरानपुर निवासी 42 वर्षीय संजय पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रामश्री का बेटा रामनरेश गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दूसरी बाइक पर सवार अजीत और शंकर भी चोटिल हो गए। घायलों को पहले घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रामनरेश अपनी मां को लेकर पेंशन निकालने जा रहे थे, तभी सामने से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए स्वजन ने मृतक संजय का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर, कानपुर-सागर हाईवे पर रामपुर गांव के पास भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हमीरपुर निवासी 23 वर्षीय सर्वेश कुमार की मौत हो गई। सर्वेश नेयवेली पावर प्लांट के पास एक होटल में कुक का काम करता था और सोमवार को बेटी का मुंडन कराने बाइक से दौलतपुर जा रहा था।
सड़क पर हुए इन दो हादसों से इलाके में मातम पसर गया। जहां घाटमपुर में परिजन गुस्से में जाम लगाकर इंसाफ की मांग कर रहे थे, वहीं हाईवे हादसे ने सर्वेश के परिवार को गहरा सदमा दे दिया। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा इंतजामों और ट्रैफिक नियमों की सख्ती पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है।