कानपुर न्यूज डेस्क: धनतेरस के शुभ मौके पर सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर कानपुर का बाजार पूरी तरह सज चुका है। इस बार भले ही सोने की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई हो, लेकिन इससे ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। ज्वैलर्स का कहना है कि धनतेरस पर हर साल की तरह इस बार भी खरीदारी का नया रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद है। शहर के ब्रांडेड ज्वैलर्स राजेश गुप्ता के मुताबिक, “कीमत चाहे जितनी बढ़ जाए, धनतेरस पर लोग सोना जरूर खरीदते हैं, क्योंकि यह शुभता और परंपरा से जुड़ा हुआ दिन है।”
राजेश गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण सोने और चांदी दोनों के भाव बढ़े हैं। इसके बावजूद ग्राहकों की खरीदारी की रफ्तार धीमी नहीं पड़ती। उनका कहना है कि “लोग जानते हैं कि आज जो सोना खरीदेंगे, उसका मूल्य आगे बढ़ेगा, इसलिए धनतेरस के दिन भाव बढ़ना कोई मायने नहीं रखता।” उन्होंने बताया कि सोने की कीमतों में यह उछाल फिलहाल जारी रह सकता है।
इस धनतेरस पर ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए खास तैयारी की है। दुकानों में लाइटवेट और सुंदर डिजाइन वाली ज्वैलरी रखी गई है, जिससे कम वजन में भी आकर्षक लुक मिल सके। चैन, टॉप और नेकलेस जैसी चीजों में सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। कारोबारी प्रत्यूष ने बताया कि “लाइटवेट कलेक्शन को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बढ़ती कीमतों के बीच लोग कम वजन में डिजाइनर आइटम पसंद कर रहे हैं।”
पिछले दो वर्षों में सोने की कीमतों में लगभग 100% की बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 में जहां सोने का भाव 61,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह 1,35,000 रुपये तक पहुंच गया है। इसके बावजूद खरीदारों में वही पुराना उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राहक दीपक ने कहा, “हमारे बुजुर्गों से चली आ रही परंपरा है कि धनतेरस पर सोना-चांदी जरूर खरीदी जाती है। इसलिए कीमत चाहे जो भी हो, खरीदारी तो होगी ही।”