कानपुर न्यूज डेस्क: दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर मंगलवार रात पनकी यार्ड से मेन लाइन में प्रवेश करते समय एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे पूरी रूट पर ट्रेन संचालन ठप हो गया। मालगाड़ी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में माल उतारने के बाद लौट रही थी, तभी कैंची प्वाइंट पर उसके दो पहिए ट्रैक से उतर गए।
घटना के तुरंत बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और एआरटी टीम रात लगभग 11.15 बजे मौके पर पहुंची। रेलवे ने चौथी लाइन से संचालन शुरू किया और पहली ट्रेन 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस को रवाना किया। आधे घंटे बाद तीसरी लाइन पर भी ट्रेनें चलने लगीं। बेपटरी होने के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर 41 ट्रेनें फंसी रही, जिनमें श्रमशक्ति, राजधानी, गरीबरथ और मगध एक्सप्रेस शामिल थीं।
रेलवे अफसरों ने बताया कि तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को कॉशन मोड में चलाया गया और रात ढाई बजे के बाद मेन अप-डाउन लाइन पूरी तरह से चालू हो गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
रेलवे ने मालगाड़ी के बेपटरी होने की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।