कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास बुधवार सुबह एक अजीबोगरीब हादसा हुआ। मछलियों से भरी एक टाटा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि देखते ही देखते सैकड़ों मछलियां हाईवे पर बिखर गईं और पूरा रास्ता मछलियों से पट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। किसी ने बर्तन लाए तो किसी ने बोरे, और सड़क पर बिखरी मछलियों को उठाकर अपने घर ले जाने लगे। कुछ लोगों ने तो ट्रॉली तक मंगवा ली। यह नजारा देखने वालों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति बनी रही। वाहनों की लंबी कतार लग गई क्योंकि लोग सड़क पर बिखरी मछलियों के बीच से गाड़ियां निकालने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को भी यातायात सामान्य कराने में मशक्कत करनी पड़ी।
फिलहाल, हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक मार दी थी, जिससे वाहन पलट गया। ग्रामीणों की भीड़ और बिखरी मछलियों को हटाने के बाद सड़क को फिर से सामान्य किया गया।