कानपुर न्यूज डेस्क: IIT कानपुर ने इस साल नए दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए 10 दिन का खास ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू किया है। इसका मकसद यह है कि छात्र कैंपस और अकादमिक माहौल से जल्दी घुलमिल सकें और संस्थान की संस्कृति को बेहतर तरीके से समझ सकें। यह इंटरैक्टिव कार्यक्रम खास तौर पर Y25 बैच के UG और PG दोनों छात्रों के लिए तैयार किया गया है।
इस साल संस्थान में लगभग 1,225 अंडरग्रेजुएट और 1,550 पोस्टग्रेजुएट छात्रों का एडमिशन हुआ है। UG छात्र 21 जुलाई को कैंपस पहुंचे जबकि PG छात्र 24 जुलाई से रिपोर्ट कर रहे हैं। स्वागत सत्र में डायरेक्टर प्रो. मणिंद्र अग्रवाल समेत वरिष्ठ प्रोफेसरों ने छात्रों को संस्थान के नियमों, संसाधनों और कैंपस जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
PG छात्रों के लिए अलग से विशेष सत्र आयोजित किए गए, जहां प्रो. अभिजीत महापात्रा और प्रो. सुधांशु शेखर सिंह ने उन्हें उनके कोर्स स्ट्रक्चर और संस्थान की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। साथ ही, विभागीय समितियों ने भी छात्रों को उनके संबंधित विषयों से जुड़ने में मदद की। UG छात्रों के अभिभावकों के लिए भी एक अलग ओरिएंटेशन रखा गया।
करीब 3,000 से ज्यादा अभिभावकों ने इन सत्रों में हिस्सा लिया—कुछ ऑनलाइन तो कुछ व्यक्तिगत रूप से। निदेशक प्रो. अग्रवाल ने कहा कि इस बार का Y25 बैच नई ऊर्जा और कौशल लेकर आया है, और संस्थान का प्रयास है कि इन छात्रों को शैक्षणिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाया जाए।