कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। संगठन को एकजुट करने के लिए बनाई गई नई महानगर कमेटी भी विवादों में घिर गई है। किदवई नगर में हुई सृजन बैठक के दौरान दो गुटों में जमकर हंगामा और मारपीट हुई, वो भी महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के सामने। इस घटना से पार्टी में गुटबाजी और असंतोष की गहराई साफ झलकने लगी है।
बैठक में पदाधिकारी चयन और संगठन में हिस्सेदारी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वीडियो बनाने पर महिला पदाधिकारी ने एक कार्यकर्ता को पीट दिया। इसके विरोध में जिला महासचिव संजीव मिश्रा से भी धक्का-मुक्की हो गई। हालात बिगड़ते देख अन्य पदाधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। इससे नाराज होकर कई पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भेज दिए हैं।
कांग्रेस में यह विवाद संगठन सृजन बैठकों के साथ-साथ टिकट वितरण को लेकर भी उभर रहा है। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता द्वारा अपने बेटे अभिमन्यु गुप्ता का नाम किदवई नगर विधानसभा से भेजे जाने के बाद विरोध और तेज हो गया है। पार्टी में आरोप लग रहे हैं कि संगठन में योग्य कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है और परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बगावत की इस चिंगारी को बुझाने के लिए असंतुष्ट पदाधिकारियों को लखनऊ तलब किया है। लेकिन जिस तरह संगठन बैठकों में हाथापाई हो रही है, उससे साफ है कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई 2027 के चुनाव से पहले ही सामने आ चुकी है।