कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से स्व. कमल प्रभा द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह मुकाबला फूलबाग स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान में हुआ, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद कानपुर सिटी जूनियर हाईस्कूल ने कम्पोजिट विद्यालय सवाई सिंह का हाता को हराकर टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीत लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने किया। टूर्नामेंट के समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर प्रांत के प्रांत संघचालक भवानीभीख ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, ‘मैन ऑफ द मैच’, ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ जैसे पुरस्कार भी दिए गए।
इस आयोजन में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें विभोर द्विवेदी, कुमुद द्विवेदी, विक्रम अवस्थी, अर्पित शुक्ला, फुरकान अली, अनुज गुप्ता, गोपाल वर्मा, अंकित गुप्ता और आशुतोष तिवारी शामिल थे। आयोजकों ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को उत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम को सफल बताया।