कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के सीएमओ पद को लेकर जारी खींचतान गुरुवार को भी थमती नहीं दिखी। हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर बुधवार को ऑफिस पहुंचे डॉ. हरिदत्त नेमी ने आज फिर से सबसे पहले सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपनी कुर्सी संभाल ली। उन्होंने अपने नाम की नेम प्लेट लगाई और अधिकारियों संग बैठक भी की। उनका कहना है कि कोर्ट ने उन्हें राहत दी है, इसलिए वो अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, मौजूदा सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और फिल्ड में अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं।
डॉ. नेमी ने दावा किया है कि शासन की ओर से जो पत्र जारी हुआ था, वो उनके पुराने मामलों की जांच को लेकर है। उसमें कहीं नहीं कहा गया है कि उन्हें पद से हटाया गया है। उन्होंने साफ कहा कि वो कोर्ट के आदेश के आधार पर ही काम कर रहे हैं और किसी दूसरे व्यक्ति के कदमों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। गुरुवार सुबह उन्होंने बाकायदा अधिकारियों के साथ बैठकर योजनाओं पर चर्चा भी की।
उधर, डॉ. उदयनाथ ने भी अपने स्तर से फील्ड विजिट जारी रखा है। उनका कहना है कि जब तक शासन से कोई आधिकारिक आदेश नहीं आता, तब तक वह बतौर सीएमओ अपना कार्य जारी रखेंगे। फिलहाल वे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उनका रुख साफ है कि जो आदेश शासन देगा, उसी का पालन किया जाएगा।
अब इस दोहरी स्थिति से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। बुधवार को दिनभर दो-दो सीएमओ की मौजूदगी ने दफ्तर में असमंजस का माहौल बना दिया था और अब गुरुवार को भी वही हालात बनते दिख रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि एक कुर्सी पर दो-दो अफसर आखिर कब तक बैठेंगे और क्या शासन इस स्थिति पर जल्द फैसला लेगा?