कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक 11 वर्षीय बालक लावारिस हालत में पाया गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में चाइल्डलाइन कानपुर नगर को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में की गई।
टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री प्रतीक्षालय की जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या-01 पर बालक को घूमते हुए देखा। पूछताछ में बालक ने अपना नाम गोलू और उम्र करीब 11 वर्ष बताया। उसे थाना कार्यालय में बनी महिला हेल्प डेस्क पर महिला हेड विपिन यादव की देखरेख में बैठाया गया।
बालक के परिजनों की तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद दूरभाष पर सूचना देकर उसे चाइल्डलाइन कानपुर नगर के सुपरवाइजर गौरव सचान को सुपुर्द कर दिया गया। चाइल्डलाइन अब बालक के परिवार की जानकारी जुटा रही है।
यदि किसी को इस बालक के परिजनों या रिश्तेदारों के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत चाइल्डलाइन कानपुर नगर से संपर्क करें।