कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में 10 अगस्त से फाइलेरिया के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में तय हुआ कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायतीराज, आईसीडीएस, नगर निकाय, बेसिक शिक्षा और अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे। हर चरण की सख्त निगरानी होगी ताकि अभियान सफल हो सके।
यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा और जिले में 25 लाख 25 हजार 950 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 2021 टीमें घर-घर जाकर दवा पहुंचाएंगी। जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल जनपद में फाइलेरिया के 4605 रोगी हैं। यह बीमारी गंभीर और लाइलाज मानी जाती है, लेकिन समय पर दवा खाने से इसे रोका जा सकता है।
दवा वितरण ग्वालटोली, गीतानगर, गुजैनी, चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, सरसौल, बिधनू, पतारा, भीतरगांव और घाटमपुर सहित 11 यूनिट में होगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवा के महत्व के बारे में बताएंगी और उन्हें मौके पर दवा खिलाएंगी।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें और बिना हिचकिचाहट दवा का सेवन करें। समय पर दवा खाने से न सिर्फ मौजूदा रोगियों की स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सकती है, बल्कि स्वस्थ लोगों को भी फाइलेरिया से बचाया जा सकता है।