कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर यूथ ओलंपिक सीजन-3 में बुधवार का दिन खेल उत्सव से भरा रहा। पावरलिफ्टिंग, बास्केटबॉल और कबड्डी में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। पावरलिफ्टिंग में पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय ने ओवरऑल विजेता बनकर प्रतियोगिता में बाजी मारी। वहीं गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल और ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पावरलिफ्टिंग में कुल 138 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बालिका-बालक वर्ग में अलग-अलग भारवर्ग में मेडल जीते।
बास्केटबॉल मुकाबलों में लीग राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल भी खासे रोमांचक रहे। जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, पूर्णचंद्र, डीपीएस आजाद नगर और केवी आईआईटी ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब पहला सेमीफाइनल जुगल देवी और पूर्णचंद्र के बीच तो दूसरा डीपीएस और केवी आईआईटी के बीच खेला जाएगा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें 14 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी मुकाबलों की लीग स्पर्धाएं ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुईं, जहां खिलाड़ियों का दमखम देखने लायक था। वहीं पावरलिफ्टिंग के विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बालिका वर्ग में यशी यादव, श्रेया गौर, रिया रावत, सिया यादव, शिवानी वर्मा और कृतिका मिश्रा जैसी खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। बालक वर्ग में अंश शुक्ला, दानिश खान, मीत कटियार, अक्षत निगम, पीयूष सिंह और मयंक गुप्ता ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रतियोगिता में अपना नाम रोशन किया।
पूरे आयोजन में खेल भावना के साथ प्रतिभागियों ने अपनी ताकत और हुनर का प्रदर्शन किया। आयोजकों के मुताबिक अगले दौर के मुकाबले अब और भी दिलचस्प होंगे और विजेताओं को आगे खेलने का सुनहरा मौका मिलेगा।