कानपुर न्यूज डेस्क: किशनपुर यमुना ब्रिज के सहायक तुर्कीनाले पुल पर पिछले छह माह से चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद है। लगातार पांच वर्षों से बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे इस पुल की मरम्मत के लिए आईआईटी कानपुर की टीम ने तकनीकी सुझाव दिए हैं, लेकिन बजट स्वीकृति न मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुल की मजबूती और निर्माण तकनीक की जांच के लिए आईआईटी कानपुर से मदद ली थी। अगस्त में आईआईटी की टीम ने निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट पेश की, जिसमें संरचना में बदलाव सहित कई तकनीकी सुझाव दिए गए।
पुल बंद होने से क्षेत्रवासियों और बालू कारोबारियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बालू कारोबारियों ने ब्रिज के पास लगभग एक किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग तैयार कर दिया है, जिससे अब सामान्य वाहन उसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल के लिए बोर्ड भी लगा दिया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील ने बताया कि आईआईटी की रिपोर्ट में तकनीकी बदलाव आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि बजट मिलने के बाद ही पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।