कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर प्राणी उद्यान में गुरुवार सुबह 14-15 साल के बब्बर शेर पटौदी की मौत हो गई। पटौदी को लीवर की बीमारी के इलाज के लिए रविवार को गोरखपुर से कानपुर लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गुरुवार सुबह करीब 8 बजे उसने दम तोड़ दिया।
चिड़ियाघर प्रशासन ने शेर के इलाज और देखभाल के लिए एक डॉक्टर समेत चार लोगों की टीम बनाई थी। रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि बुधवार को शेर ने खाना छोड़ दिया था और बाद में पानी पीना भी बंद कर दिया। इससे उसकी स्थिति और खराब हो गई।
गोरखपुर में हाल ही में एक बाघिन की मौत के बाद उसकी जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसी आशंका के चलते पटौदी की भी बर्ड फ्लू जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
सुरक्षा के लिहाज से कानपुर चिड़ियाघर को 19 मई तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। यह कदम संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए उठाया गया है।