कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर शहर के कचहरी परिसर के पास एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें अश्लीलता का आरोप लगाकर दो युवतियों ने एक युवक को चप्पलों से जमकर पीटा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। 46 सेकेंड के इस वीडियो में महज 6 सेकेंड के भीतर युवतियों ने युवक को नौ बार चप्पल मारी। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
वीडियो में देखा गया कि युवक को पीटते समय वहां मौजूद वकीलों और राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों युवतियां मौके से चली गईं। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, लेकिन मौके पर किसी भी पक्ष से बात नहीं हो सकी।
पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के बाद लोगों में चर्चा है कि ऐसे मामलों में पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर उचित कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में भी कानपुर के बेकनगंज बाजार में ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां भी एक महिला ने छेड़खानी करने वाले युवक की जमकर पिटाई की थी। उस वीडियो में महिला ने 50 सेकेंड के भीतर युवक को 14 थप्पड़ मारे थे। भीड़ ने उस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया था। यह लगातार दूसरी बार है जब किसी महिला द्वारा सरेआम ऐसी कार्रवाई वायरल हुई है।