कानपुर न्यूज डेस्क: महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे पर हालात अचानक बिगड़ गए। अंडरपास से हर दिशा से आ रहे वाहनों के कारण हाईवे पलभर में ठप पड़ गया और बाइक, कारें व स्कूली बसें एक लंबी लाइन में फंसकर रह गईं। जाम इतना भारी था कि एक अंडरपास से दूसरे अंडरपास तक सिर्फ वाहनों की कतारें नजर आ रही थीं और करीब पचास मिनट तक ट्रैफिक पूरी तरह थमा रहा।
इस मुश्किल स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों ने खुद आगे आकर रास्ता खुलवाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस जगह पर रोजाना जाम की हालत बन जाती है, लेकिन परेशानी झेलने के बावजूद अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। स्कूली बच्चों को भी रोज इसी परेशानी से गुजरना पड़ता है और लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी तरह-तरह के आश्वासन ही मिले हैं।
इसी जाम के बीच सबसे गंभीर स्थिति तब बन गई जब एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई। कर्मियों ने बताया कि गाड़ी में एक गर्भवती महिला थीं और करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई। समय पर रास्ता न मिलने से हालत और भी नाजुक हो गई, लेकिन मौके पर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाला कोई नहीं था।
इसी तरह का हाल महाराजपुर अंडरपास का भी है, जहां उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आते वाहन सुबह और शाम स्कूल टाइम पर भारी जाम खड़ा कर देते हैं। कई बार विद्यालयों ने मिलकर शिकायतें कीं, लेकिन नतीजे के नाम पर सिर्फ भरोसे की बातें मिलीं और जाम की दिक्कत आज भी जस की तस बनी हुई है।