कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हैलट अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने हमीरपुर की 51 वर्षीय महिला के लीवर में मौजूद बड़े ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। यह ऑपरेशन करीब साढ़े तीन घंटे तक चला और पूरी प्रक्रिया मरीज के लिए निशुल्क रही।
महिला पिछले 15 वर्षों से लीवर के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द और तकलीफ झेल रही थी। जांच में पता चला कि उनके लीवर के सेगमेंट 6 और 7 में करीब 80x85 मिमी आकार का ट्यूमर था। यह ट्यूमर काफी पुराना और जटिल था, जिसे हटाना आसान नहीं था।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उनकी टीम में डॉ. आरके जौहरी, डॉ. अभिषेक गोंड, पीजी छात्र डॉ. सचिन कुमार, डॉ. कविता सिजवाली और डॉ. कमल राज शामिल थे। टीम ने पूरी सर्जरी को गंभीरता और सावधानी से अंजाम दिया।
इस जटिल सर्जरी को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. वासुदेवन ने तकनीकी सहयोग दिया। ऑपरेशन के दौरान CUSA और आर्गन लेजर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्यूमर को सटीकता से हटाया गया और मरीज की स्थिति स्थिर बनी रही।