कानपुर न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से लापता युवक का शव कंचौसी के पास नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान सहायल थाना क्षेत्र के इकघरा अड्डा निवासी 22 वर्षीय दीपक पाल के रूप में हुई है, जो पांच जुलाई से लापता था। दीपक घर से बाजार सामान लेने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा।
दीपक पाल दिबियापुर में एक लाइब्रेरी चलाता था। पांच जुलाई को घर से निकलने के बाद जब देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और 6 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिबियापुर थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार को उसका शव कंचौसी के पास नहर में उतराता मिला।
मंगलपुर थाना क्षेत्र की कंचौसी चौकी पुलिस को नहर में शव मिलने की सूचना पर मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे युवक के चचेरे भाई राजीव पाल ने उसकी शिनाख्त दीपक के रूप में की। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां सरोज देवी बदहवास हो गईं, वहीं बहन प्रिया और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
कंचौसी चौकी प्रभारी रामपुत्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद औरैया के दिबियापुर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।