कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक महिला डॉक्टर के इलाज के बाद एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर पड़ोस के गांव काशीराम नेवादा में एक कथित डॉक्टर के पास गई थी। वहां उसे दर्द का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन आराम न मिलने पर कथित डॉक्टर ने खुद ही गर्भपात कर डाला, जिससे महिला की तबीयत और बिगड़ गई।
पीड़िता प्रतिभा के पति सोनू ने बताया कि इलाज के दौरान कथित डॉक्टर ने गर्भपात करते हुए उसकी पत्नी की आंत को भी नुकसान पहुंचा दिया और गर्भाशय पूरी तरह निकाल दिया। गंभीर हालत में प्रतिभा को आनन-फानन में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी के लिए जूझ रही है।
घटना के बाद आरोपी महिला डॉक्टर अपने क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गई। पीड़िता के पति ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सोनू ने बताया कि वह खेती कर अपने परिवार का गुजारा करता है और इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
मामले की जांच की जिम्मेदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में जांच शुरू कर चुका है।