कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर एयरपोर्ट पर रविवार को दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में चूहा घुस जाने से हड़कंप मच गया। क्रू मेंबरों ने तुरंत यात्रियों को विमान से बाहर उतारा और सीआईएसएफ जवानों की मौजूदगी में चूहे को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया। ढाई घंटे तक फ्लाइट में केबिन, टॉयलेट, पायलट केबिन और लगेज सहित हर जगह तलाशी ली गई। आखिरकार चूहे को पकड़ लिया गया और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट 18.12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर सकी। इस वजह से यात्रियों को सवा तीन घंटे की देरी का सामना करना पड़ा।
घटना तब हुई जब रविवार को दिल्ली से लौटकर आई फ्लाइट सवा तीन बजे दोबारा दिल्ली जाने के लिए तैयार थी। 140 यात्री फ्लाइट में चढ़ चुके थे, तभी कुछ यात्रियों ने केबिन में चूहा देखा और क्रू मेंबरों को सूचना दी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत यात्रियों को लाउंज में भेजा और व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में इतना समय इसलिए लगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि विमान में और कोई चूहा न हो और किसी वायर या सिस्टम को नुकसान न पहुंचे।
कानपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि चूहा दिखते ही तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और उसे पकड़ा गया। बाद में यात्रियों को सुरक्षित बैठाकर फ्लाइट को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार से बोर्डिंग के दौरान और भी कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।